पीपलकोटी : स्यूंण गांव के मज्जू लगा ग्वाड़ में बादल फटने से सैकड़ों नाली भूमि व नकदी फसल तबाह, लुदांऊ गदेरे पर बना पुल बहा, आवाजाही ठप

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : स्यूंण गांव के मज्जू ग्वाड़ में बादल फटने से सैकड़ों नाली भूमि पर नकदी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, साथ ही गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं लुदांऊ गदेरे पर बना लकड़ी का पुल बहने से गांव की आवाजाही बंद हो गई है।

दशोली ब्लाक के स्यूंण गांव के मज्जू लगा ग्वाड़ में शनिवार रात बादल फटने से ग्रामीणों की 100 नाली जमीन पर धान की पूरी फसल बर्बाद हो गई है। साथ ही मलवा से दो गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं भारी बारिश होने से लुदांऊ गदेरे पर बना अस्थाई लकड़ी का पुल भी बह गया है। जिससे लुदांऊ और स्यूंण गांव की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। जिससे स्कूली छात्रों को विद्यालय पहुंचना मुश्किल बना हुआ है, वहीं गांव के 150 परिवारों की लाइफ लाइन ध्वस्त होने से मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशानियां खड़ी हो गई है। नव युवक दल अध्यक्ष व समाजसेवी अरूण राणा ने बताया कि मज्जू ग्वाड़ में बादल फटने से 15 परिवारों की लगभग 100 नाली जमीन पर नगदी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि शासन – प्रशासन को मौके का निरीक्षण कर प्रभावितों को खेती व नकदी फसल का मुआवजा दिया जाए। साथ उन्होंने कहा कि लुदांऊ गदेरे में बना लकड़ी का पुल भी बह गया है, जिससे स्कूली छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए बाजार पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। कहा कि लुदांऊ गदेरे पर जल्द से जल्द अस्थाई पुल की व्यवस्था किया जाए।

Next Post

जोशीमठ : हेलंग - ऊर्गम मोटर मार्ग भूस्खलन व भूधंसाव से जगह - जगह बंद, क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का तहसील व जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

रिपोर्ट रघुबीर नेगी पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर पंचबदरी ध्यान बदरी को जोड़ने वाली हेलंग – उर्गम मोटर मार्ग जगह – जगह क्षतिग्रस्त होने से यातायात ठप हो गया है। जिससे क्षेत्र के दो दर्जन गांवों की लाइफ लाइन तहसील व जिला मुख्यालय से कट गया है। भारी बारिश से […]

You May Like