राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में शुक्रवार को अभिभावक संघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की गई ।
जनपद चमोली के छात्र संख्या के लिहाज से नंबर एक पर रहने वाले विद्यालय पर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरेंद्र पंवार के आह्वान पर शुक्रवार को विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों, बंड विकास संगठन व व्यापारियों द्वारा तालाबंदी कर सांकेतिक धरना दिया गया। पीटीए के अध्यक्ष द्वारा बताया गया की शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष व अभिभावकों के द्वारा पूर्व में शिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया गया था, जिसमें महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक भौतिक विज्ञान,गणित, अर्थशास्त्र,एलटी में गणित सहित प्रधानाचार्य व वरिष्ठ लिपिक सहायक लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त चल रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन किसी भी प्रकार की प्रक्रिया ना होने पर मजबूर होकर राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी के मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई।
लेकिन पुनः सभी अभिभावकों द्वारा निर्णय लिया गया कि विद्यालय में तालाबंदी करने से व प्रदर्शन करने से विद्यालय में अध्यनरत अपने ही नौनिहालों का नुकसान होगा उसके पश्चात पीटीए अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक गोष्टी की गई जिसमें सभी के द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए तथा अध्यापकों की कमी को दूर करने हेतु ठोस रणनीति तैयार की गई। बैठक में विचार विमर्श करने के साथ ही सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत व बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी को भी फोन द्वारा अध्यापकों की कमी हेतु अवगत कराया गया। बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने – अपने विचार रखे। बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हर्षराज तड़ियाल द्वारा किया गया इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक राणा, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, संगठन के कोषाध्यक्ष भुवन लाल साह, संगठन के पूर्व सचिव हरीश पुरोहित,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश खेनेडा, पूर्व सैनिक ताजवर सिंह नेगी, युवा अध्यक्ष अजय भंडारी, मंजू देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयंती राणा, विमला देवी, सरिता राणा, सुनीता, चम्पा साह, बसंत लाल, राजेंद्र वर्मा,संतोष साह,दिनेश सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व अभिभावक उपस्थित थे।