पौड़ी : बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक

Team PahadRaftar

जसपाल नेगी 

पौड़ी : बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में बुधवार को खेल विभाग पौड़ी द्वारा बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में अंडर 20 बालिका वर्ग मे बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल शुरू होने से पहले प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी  संदीप डुकलान के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मतदान से संबंधित शपथ दिलाई गई और मतदान के महत्व को बताया गया. साथ ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान बैडमिंटन कोच गणेश चंद , अतुल गोसाई, अमन रावत, हॉकी कोच श्री दीपक चंद जोशी, प्रधान सहायक श्री भगवती प्रसाद गौड़, श्री सुरेंद्र सिंह , श्री चंद्र मोहन उनियाल , श्री आशीष भट्ट ,श्री योगेश भट्ट आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

Next Post

ऊखीमठ : यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने केदारघाटी में किया जनसंपर्क

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : पौड़ी संसदीय सीट से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने क्यूजा घाटी , केदार घाटी तथा बसुकेदार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जनसम्पर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांगा। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के प्रत्याशी आशुतोष नेगी […]

You May Like