पौड़ी : आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल सीट पर गणेश गोदियाल को दिया समर्थन

Team PahadRaftar

इंडिया गठबंधन के तहत गढ़वाल लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को समर्थन.

जसपाल नेगी

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल :  देवप्रयाग विधानसभा में आयोजित भल्लेगांव जनसभा में संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश भट्ट ने गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल को अपना समर्थन दिया है। गणेश भट्ट ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है इसे बचाने के लिए और विपक्ष की आवाज को मजबूत करने के लिए ही इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ है,जहां एक ओर दिल्ली में कांग्रेस ने 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है तो दूसरी ओर उत्तराखंड की 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है। भट्ट ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पहली बार उत्तराखंड में उतरी आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में लगभग 20000 से अधिक वोट हासिल किये थे। इसीलिए इस गठबंधन से गढ़वाल लोकसभा सीट पर गणेश गोदियाल के वोट प्रतिशत में दुगुना इजाफा होगा और वो भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। भट्ट ने भाजपा की केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी और नेतागण बहन अंकिता भंडारी के हत्याकांड पर चुप हैं,उत्तराखंड में बढ़ते पलायन और बेरोजगारी पर चुप हैं बढ़ते पानी बिजली के बिलों और महंगी दवाइयों पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसके उलट उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों के माफिया कहे जाने वाले हाकम सिंह को जेल में रखने के बजाय भाजपा अपने प्रत्याशियों के प्रचार में शामिल करने की खबरें मिल रही हैं। भाजपा से गढ़वाल लोकसभा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने पिछले राज्यसभा सांसद कार्यकाल में पौड़ी के दुगड्डा ब्लाक के बौर गांव को गोद लिया था जहां विकास कार्य न होने से नाराज होकर उस क्षेत्र के ग्रामीण इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी गणेश गोदियाल को समर्थन दे रहे हैं। जनसभा में पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थन से निश्चित ही गढ़वाल लोकसभा चुनाव में हमें मजबूती मिलेगी। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि वे हमेशा पहाड़ की जनता की बीच रहे हैं। पहाड़ में आपदा का समय हो या बढ़ते पलायन और बढती बेरोजगारी का मुद्दा वे समय समय पर अनेक मंचों पर पहाड़ की समस्याओं को उठाते रहे हैं। बेटी अंकिता भंडारी के माता पिता को न्याय दिलाने के लिए वे अनेक स्थानों पर आन्दोलनों में शामिल रहे हैं लेकिन भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी हो या भाजपा के बड़े नेता किसी ने भी बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने की आवाज नहीं उठाई,यही कारण है कि इस बार गढ़वाल लोकसभा संसदीय सीट से पहाड़ की जनता मुझे भारी बहुमत के साथ जीत दिला कर दिल्ली संसद में भेजने का मन बना चुकी है। कार्यक्रम का संचालन श्याम लाल आर्य ने किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री धर्म सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा के पवन पूरी,ब्लोक प्रवक्ता प्रवीण रतूड़ी सहित सेकड़ों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे.

Next Post

नंदानगर : वार्षिकोत्सव में छात्र - छात्राओं के साथ ग्रामीणों नें दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

वार्षिकोत्सव में छात्र – छात्राओं के साथ ग्रामीणों नें दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति नंदानगर : जनपद चमोली के नंदानगर विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव बूरा में पहली बार प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने इस आयोजन […]

You May Like