जोशीमठ : डाँडो गाँव में भालू की दहशत रोकने एनडीबीआर का गश्ती दल गाँव में मुस्तैद,अब कम्द क्षेत्र में भी भालू की धमक
सीमांत नगर क्षेत्र जोशीमठ में भालू की दहशत थमने का नाम नही ले रहा है,अब डाँडों गाँव के आबादी वाले इलाकों में पिछले कुछ दिन से भालू काफी दहशत फैला रहा है। रात के अँधेरे में ग्रामीण भालू की धमक से बाहर नही निकल रहे हैं,ऐसे में अब नन्दा देवी नेशनल पार्क प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है और डाँडो गाँव में भालू की धमक रोकने बावत वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी है। करीब आठ वनकर्मी अभी डाँडो गाँव के अलग-अलग रास्तों और खेतों में डेरा डाले हुए हैं।
लेकिन अभी भालू कही नजर नही आ रहा है। वन कर्मियों का कहना है कि नरसिंह मन्दिर कम्द क्षेत्र में भी भालू के दहशत की खबर मिली है लिहाजा एक टीम वहाँ भी जायजा लेने गई है। फिल्हाल डाँडो में गश्त और दबिश रात भर चली और सुबह ही वापस लौटी। गाँव में गश्त टीम आने से गाँव वालों ने भी राहत की सांस ली है।