माँ राजराजेश्वरी देवी जी का “पाटोत्सव” सम्पन्न हुआ
संजय कुँवर जोशीमठ
परमपूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद और उनके शिष्यप्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी तदनुसार 22 जून 2021 को जोशीमठ स्थित तोटकाचार्य गुफा, श्रीज्योतिर्मठ में उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ की अधिष्ठात्री देवी परांबा जगद्जननी भगवती अखिलकोटिब्रहाण्ड नायिका राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी देवी जी का 48 वां पाटोत्सव दिव्य एवं भव्य तरीके से मनाया गया ।
प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही विविध कार्य आरम्भ हुए । श्रीविद्या सम्प्रदाय की सर्व विशिष्ट महापूजा सम्पन्न हुआ । विविध आभूषणों , सुन्दर वस्त्र, श्रृंगार सामग्री तथा रजत मुकुट समर्पित किया गया । महापूजा के क्रम में नवावरणादि अर्चन के बाद १०८ आम फलों से आश्चर्अयाष्टोत्तर शतनाम द्वारा अर्चन सम्पन्न हुआ । अक्षत से त्रिशती के ३००बीज नाम द्वारा भी अर्चन किया गया । सम्पूर्ण आश्रम परिसर सहित श्रीमन्दिर में पूजित ध्वज, पताका लहराए गया ।
सायं काल मोदक द्वारा भगवती के ३०० बीज मंत्रों से अर्चन सम्पन्न हुआ । मध्याह्न पूजा के समय विविध भोग समर्पित किए गए । १०८ घृतज्योत से ज्योतिर्मठअधिष्ठात्री की महाआरती की गई । मठ की परम्परा अनुसार आए सभी भक्तों को चन्दन, रोली, अश्रत, उपवस्त्र और प्रसाद दिया गया ।
क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने भगवती के प्रसाद भंडारे में प्राप्त किया
मुख्य रूप से उपस्थित रहे
स्वामी अभयानंद , ब्रह्मचारी केशवानंद,श्रीकुशलानन्द बहुगुणा (पूर्व वेदपाठी बद्रीनाथ मन्दिर) जगदीश उनियाल , शिवानंद उनियाल महिमानंद उनियाल, अभिषेक बहुगुणा , प्रवीण नौटियाल , मनोज भट्ट जी, राजेश उपाध्याय , रमेश डिमरी जी, हरीश डिमरी,रामेश्वर प्रसाद बहुगुणा देवेंद्र डिमरी , मनोज उनियाल जी, हरीश कपरवाण , कृष्ण पाराशर, हेमन्त तोषावर, ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द जी आदि । आश्रम में सारे कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए संपन्न हुए।