संजय कुंवर जोशीमठ
सुराईथोटा : एनडीबीआर क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों पर कड़ी नजर,पार्क प्रशासन अलर्ट,गश्त और वाहनों की जांच पड़ताल जारी।
मौसम के बदले मिजाज और बर्फबारी की सम्भावना को देखते हुए अब नन्दा देवी नेशनल पार्क प्रशासन ने वन्य जीव सुरक्षा को देखते हुए नीति घाटी में पार्क के संवेदनशील बफर जोन सुराईथोटा,झेलम,मलारी, बीट में वन्यजीव सुरक्षा हेतु सतर्कता बड़ा दी है।
बता दें कि धौली गंगा घाटी के मलारी नीति बीट सुराईथोटा तक दर्जनों ऋतु प्रवासी गांव के लोग अब निचले इलाकों में रुख कर चुके हैं, इसलिए दुर्लभ वन्यजीव अब इन गांवों के नजदीक विचरण कर धौली गंगा किनारे तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में इन वन्य जीवों को शिकारियों से काफी खतरा बना रहता है। जिसको लेकर अब पार्क के बन दरोगा बी,एस, पंवार के निगरानी में सुराईथोटा चैक पोस्ट पर सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल के साथ वन्यजीव तस्करों पर नजर बनाए रखने के लिए सड़क मार्ग और पारम्परिक मार्गों से पेट्रोलिंग ओर रैकी की जा रही है। बिना अनुमति पार्क छेत्र के बफर जोन में घूमने वाले पर्यटकों सहित आम आदमी पर भी पार्क कर्मी पैनी नजर रखे हुए है,गौरतलब है कि सूत्रों के अनुसार 31 दिसम्बर सहित नए साल के जश्न की आड़ में इस वीरान छेत्र में वन्य जीव तस्करों के धमकने के भी इनपुट पार्क कर्मियों को मिले है जिसको लेकर सुराईथोटा चेक पोस्ट से आगे नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क की सजग वन कर्मियों की टीम गहन जांच पड़ताल के साथ हर आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखे हुए है, ताकि किसी भी तरह की कोई चूक न रह जाए।