एक तरफ आज जहाँ पूरा देश देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस मना रहा है तो जोशीमठ में एक ऐसा आवासीय विद्यालय है जिसके अभीभावको को अपने स्कूली बच्चों के अधिकारों के लिए दर दर भटक कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, और आज बाल दिवस पर अपने पाल्यों के लिए अपने ही घर पर मौन धरने तक पर बैठना पड़ रहा है,सीमांत जोशीमठ नगर में खुले राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में अध्यनरत पाल्यों के अभिभावकों नें अभी तक कक्षा 6 में प्रवेश आरम्भ सहित नये सत्र में आगे की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षण सामग्री व स्कूल ड्रेस आदि अबतक नही मिलने से लगातार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन तक दिया और सीएम हेल्प लाईन तक में शिकायत दर्ज की लेकिन शासन प्रशासन मौन है,जिसके बाद आज बाल दिवस पर सभी अभीभावको नें इन माँगो को जल्द पूरा करने को लेकर अपने अपने घरों पर प्रदेश सरकार के खिलाप एक घण्टे का मौन धारण कर धरना दिया है,ताकि सरकार जल्द इनके पाल्यों की पठन पाठन सामग्री और अन्य जरूरतो को पूर्ण करे,कहा की जल्द मांग पूरी नही होने पर मानव अधिकार दिवस पर प्रदर्शन कर अभीभावको द्वारा आयोग को पत्र लिखा जायेगा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सैनिक बाहुल्य गांव सवाड से किया सैनिक सम्मान यात्रा का शुभारंभ - पहाड़ रफ्तार
Mon Nov 15 , 2021