संजय कुँवर जोशीमठ
प्रदेश सरकार द्वारा जोशीमठ के राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय को अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज में समाहित करने के फरमान को लेकर राजीव अभिनव विद्यालय में पढ़ने वाले पाल्यों के अभिभावकों में सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है।गुस्साए अभिभावकों ने आज एकजुट होकर जोशीमठ मुख्य बाजार में आक्रोश रैली निकाली और तहसील परिसर पहुँच सरकार के खिलाप नारेबाजी कर सूबे एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित ज्ञापन में विद्यालय को समाहित करने का आदेश वापस लेने की गुहार लगाई है। राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष जोशीमठ वख्तावर सिंह रावत ने बताया की इस विद्यालय को संचालित हुए 6 साल हो चुके है और सीमांत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीब और मेधावी बच्चों के लिए प्रवेश दिया जाता रहा है।
ऐसे में अगर विद्यालय को यथावत रखने की माँग पूरी नही होने पर आगामी 9 अक्तूबर से जोशीमठ में अभिभावक संघ द्वारा विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन और अपने पाल्यों संग एक दिन का क्रमिक अनशन शुरू किया जायेगा जो बाद में क्रमिक धरने में तब्दील होगा। वहीं ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार नें कहा की माननीय शिक्षा मन्त्री जी विद्यालय में 11 वीं कक्षा में प्रवेश की व्यवस्था सहित क्लास 6 में जल्द प्रवेश की प्रक्रिया समय पर करवाने सहित अध्यापक की नियुक्तियों पर कारवाही करने के बजाय इस विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में बिलय करने की तैयारियां में जुटे हैं जो की न्याय संगत नही है। यदि सरकार इन विद्यालय को विलय करने के बजाय इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओ के विकास की सोच को लेकर आगे नही बड़ेगी तो आने वाले 2022 के रण में सरकार को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।ज्ञापन में दीपक खनेडा, धर्म सिंह, गबर सिंह, प्रेम सिंह, हर्ष बर्धन सिंह, महेंद्र सिंह, जगत सिंह, रोशन लाल, गिरीश सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहन खंड़वाल, रतन सिंह रंजीत प्रसाद भट्ट,दीपा देवी,शांति देवी, सरोजनी देवी, सुब्धरा देवी, बनीता देवी,गुड्डी देवी, राजेश्वरी देवी, अनीता देवी, पवन देवी, संगीता देवी,सहित अन्य अभिभावकों के हस्ताक्षर मौजूद थे।