बंदरों के आतंक से कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में दहशत, जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी – केएस असवाल कर्णप्रयाग

Team PahadRaftar

बंदरों के बढ़ते आतंक से निपटने के लिए नगर के वरिष्ट नागरिकों की बैठक हुई। जिसमें पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष गैरोला ने कहा कि सरकार बढ़ते बन्दरो से निजात दिलाने के लिए बन्दर बाडा बनाएं, जिससे स्कूली बच्चों के साथ ही आम आदमी को निजात मिल सके । वरिष्ट अधिक्ता रविन्द पुजारी ने कहा कि सोमवार को प्रशासन को समस्या के समाधान के लिए सामूहिक ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया जायेगा इसके बाद अग्रिम कार्यवाही पर विचार किया जायेगा। एआर बहुगुणा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए अंजाम तक लड़ा जायेगा। इसके लिए समिति का गठन किया जाना चाहिए । जगदीश डिमरी ने कहा बंदरों के चलते लोग अपने घरो से आने में कतरा रहे हैं। जल्द बंदरों से निजात नही मिली तो चक्का जाम करने जैसे कदम उठाने पड़ेंगे । राजेश नेगी ने समिति गठन का प्रस्ताव किया हरीश चौहान ने कहा बंदरों के कारण पलायन भी बड़ा है मनरेगा के तहत बन्दर रखवाला रखा जाना चाहिए । देवेश्वरी नोटियाल ने कहा कि कूड़े को खुले स्थान पर न डाला जाए। कूड़े को डोर टू डोर पर लेने वाले पर्यावरण मित्रों को ही देने पर जोर दिया । देवराज रावत ने शासन प्रशासन वन विभाग को एक सप्ताह का समय दिया जाये इसके बाद समाधान ना होने पर भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने पर जोर दिया । हरीश नेगी ने कहा कि स्कूल के रास्तों पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी का सुझाव दिया ।इस मौके पर अरविन्द चौहान, सुभाष सती, महेंद्र प्रसाद गैरोला, वी पी सती, अनूप चौहान, ओम प्रकाश जोशी, जयंती डिमरी, मदन कठैत, मधुसूदन खण्डूरी, हरनाम लूथरा आदि लोग मौजूद रहे ।

Next Post

कोरोना संकट : वाहन चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता की पहली किस्त जारी

कोरोना महामारी के दौरान कोविड कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता की पहली दो हजार रुपये की किस्त रविवार को जारी की गई। राज्य सरकार द्वारा प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता के […]

You May Like