होटल में सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, पुलिस ने जांच की शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के महत्त्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में मंगलवार रात गौरीकुंड मंदिर के समीप एक होटल में सिलिंडर फट गया। हालांकि घटना से किसी मानव क्षति या घायल होने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि रात सवा 11 बजे के करीब सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सभी के सामुहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं होटल व आसपास मौजूद यात्रियों को एलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सिलिंडर फटने के चलते यह घटना हुई। आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं, धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

पुलिस ने एक किलो चरस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चमोली पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की कमान संभालते ही अवैध शराब के साथ नशा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सरकार के नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए चमोली पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर निरंतर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को […]

You May Like