दहशत : जोशीमठ में भालू ने एक और महिला को किया घायल, अब तक पांच लोग घायल – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : वन्य जीव संघर्ष चरम पर भालू की दहशत, एक और महिला को किया जख्मी,अबतक 5 लोग हुए जख्मी

जोशीमठ नगर क्षेत्र में विगत एक माह से मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा है। क्षेत्र में करीब आधा दर्जन दुर्दात प्रवृत्ति के भालुओं की दहशत फैली हुई है, जो सुबह से लेकर रात तक बैखोप आबादी वाले इलाकों में घुस कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वहीं वन विभाग की ट्रैकुलाइज टीम भी कड़ी मेहनत कर भालू को पकड़ने में जुटीं है। जिसका खामियाजा यहाँ जोशीमठ नगर के लोगों को भालू का शिकार बनकर चुकाना पड़ रहा है। यहाँ भालुओं का आतंक चरम पर है,अभी तक यहाँ भालू के हमले से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं। आज सुबह ही भालू ने घास काटने गई एक महिला पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, बता दें की जोशीमठ नगर के बीच स्थित ज्योतिर्मठ के ऊपर घास काटने गई गांधीनगर वार्ड की महिला ज्योति देवी पर अचानक भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर डाला, भालू ने महिला के सिर पर कई वार किया है। वहीं तड़पती महिला को किसी तरह सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया गया, जहाँ उसका अभी प्राथमिक उपचार चल रहा है। पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती का कहना है की ये लगातार 5वां हमला है भालू का नगर में अब तो सुबह से लेकर शाम तक पैदल आना जाना दूभर हो गया लोगों का लेकिन अफशोस की वन विभाग के हाथ अभी भी खाली है।
महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा करने के बाद सीएचसी पहुंची।जोशीमठ रेंज वन क्षेत्राधिकारी चेतना काण्डपाल द्वारा घायल महिला का हाल देखते हुए बताया कि महिला की हालत गंभीर है, विभाग की ओर से उनको अनुमन्य सहायता दी जाएगी।

Next Post

बामन द्वादशी देव उत्सव पर भगवान बदरी विशाल मिले अपनी माँ माता मूर्ति से - संजय कुँवर बद्रीनाथ

माणा : बामन द्वादशी देव उत्सव पर भगवान बदरी विशाल मिले अपनी माँ माता मूर्ति से बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति का एक दिवसीय देव उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया है। इस मेले में स्थानीय लोगों ने माता मूर्ति की पूजा अर्चना कर मनौती मागी। प्रत्येक वर्ष बावन […]

You May Like