नौरख गांव में भालू के आतंक से ग्रामीणों में बनी दहशत। लोग अंधेरे होने से पहले ही घर के अंदर रहने को मजबूर। सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे भालू ने नगर पंचायत पीपलकोटी के नौरख में दिखाई दिया। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों ने कनस्तर बजा कर भालू को आबादी बस्ती से दूर भगाया। मंगलवार को अंधेरे होते ही भालू फिर गांव में दिखाई दिया। जिससे लोगों का डर और बढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को रात्रि में घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया।
स्थाई राजधानी गैरसैंण को लेकर गोपेश्वर से गैरसैंण तक नंगे पैर पदयात्रा
Tue Nov 23 , 2021