पांडुकेश्वर : बदरीनाथ हाईवे चौड़ीकरण से हो रहे भूस्खलन से विद्युत और पेयजलापूर्ति हुई ठप, बना खतरा

Team PahadRaftar

बदरीनाथ हाईवे चौड़ीकरण कार्य से पांडुकेश्वर के पास हो रहे भूस्खलन से बिजली और पेयजल आपूर्ती को बना खतरा।

संजय कुंवर,पांडुकेश्वर

बदरीनाथ धाम के पांडुकेश्वर बाजार के समीप नेशनल हाइवे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जहां हाईवे कटिंग के चलते हो रहा गांव के आसपास लगातार भूस्खलन। पांडुकेश्वर के डांडो धार में हो रहा है स्लाइडिंग। स्लाइडिंग जोन के ठीक ऊपर है बिजली का पोल जो कभी भी आ सकते हैं स्लाइडिंग की चपेट में जिससे कभी भी हो सकती है पांडुकेश्वर गांव की बिजली आपूर्ती ठप्प। सड़क के ऊपर गांव की बिजली आपूर्ती सप्लाई करने वाली बिजली के तारों से जुड़ा विद्युत पोल कभी भी जमींदोज होकर नीचे सड़क पर गिर सकता है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राम नारायण भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया है की इसी स्लाइड जोन के ऊपर जल संस्थान की पेयजल लाइन भी टूटी हुई है जिससे काफी पानी का लीकेज होकर सीधा स्लाइड जोन से सड़क में गिर रहा है। जिसे जल्द दूरस्थ करके शिफ्टिंग नहीं किया गया तो स्लाइड जोन पर खतरा बड़ सकता है। किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा न हो इसके चलते फिलहाल विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद कराई गई है। ग्रामीण लोगों का कहना है की इस विद्युत पोल के गिरने पर लम्बे समय के लिए पांडु नगरी पांडुकेश्वर की विद्युत व्यवस्था हो सकती है ठप। ऐसे में विद्युत विभाग को जल्द इस पोल की शिफ्टिंग करने को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी ताकि समय रहते बड़े नुकसान से भी बचा जा सके और बिजली आपूर्ती भी बाधित न हो।

Next Post

चमोली : प्रवासी मतदाताओं को संवाद कार्यक्रम से मतदान के लिए किया जागरूक

स्वीप के तहत चमोली में आयोजित हुआ प्रवासी मतदाता संवाद कार्यक्रम,स्वीप कार्मिकों ने संवाद कर गांव आए प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक  चमोली में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) अभियान के तहत शनिवार को प्रवासी मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत जनपद में […]

You May Like