पांडुकेश्वर में बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी पहुंचे कुबेर देवरा उत्सव में
संजय कुंवर
जोशीमठ : बदरीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव पांडुकेश्वर में अयोजित यक्ष राज कुबेर महाराज जी के देवरा उत्सव में शरीक होने पहुंचे बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी श्री ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का पांडुनगरी के कुबेर चौक में देवरा समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने भव्य स्वागत सत्कार किया।
रावल जी को फूल मालाओं से लकदक करते हुए पुष्प वर्षा के साथ उन्हें कुबेर मंदिर प्रांगण तक लाया गया। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी केरल प्रान्त से विशेष तौर पर आज श्री बदरीनाथ जी के बद्रीश पंचायत के वरिष्ट देवता और खजांची यक्ष राज कुबेर जी के दर्शन हेतु पांडुकेश्वर पधारे हैं। रावल ने भगवान कुबेर के दिव्य दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया और कुबेर भगवान के अभिषेक पूजन के साथ हवन अनुष्ठान में भी भाग लिया। इन दिनों पांडु नगरी अपने आराध्य देव यक्ष राज भगवान कुबेर के देवरा उत्सव के चलते देव भक्ति से गुलजार हो रखी है। सुबह से शाम तक यहां भगवान बदरी विशाल के साथ – साथ कुबेर देवता मां नन्दा कैलाश देव, और घंटा करण भगवान के जागरों और भजन कीर्तन की गूंज सुनाई दे रही है।