पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को गोपेश्वर में हर्षोल्लास से मनाया गया

Team PahadRaftar

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को गोपेश्वर वार्ड दो में धूमधाम से मनाया गया। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस पर मेरा बूथ सबसे मजबूत वार्ड नंबर 2 गोपेश्वर गांव में मुर्गी फॉर्म बूथ से राज्य मंत्री श्रीमती पुष्पा पासवान,शक्ति केंद्र संयोजिका श्रीमती चन्द्रकला खण्डूड़ी,नगर मंडल प्रभारी श्रीमती भगीरथी कुंजवाल, लोवर बाजार प्रवक्ता श्रीमती राजमती , बूथ अध्यक्ष नरेश भट्ट, बीएलए उमेश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कविता भट्ट, श्रीमती अनिता गुप्ता और अन्य कार्यकर्ता पवन ,बबिता, समृद्वि , सूरज ,अर्जुन , कविता ,मीना ,नीतू समस्त मातृ शक्ति ने धूमधाम से दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को मनाया।

Next Post

कुंठ खाल ट्रैक: ब्रिटिश कालीन लोकप्रिय पथारोहण रूट को 5 दशक बाद पार किया स्नोलाईन ट्रैकर्स और आइईके कोलकोता के दल ने - संजय कुँवर,जोशीमठ

कुंठ खाल ट्रैक: ब्रिटिश कालीन लोकप्रिय पथारोहण रूट को 5 दशक बाद पार किया स्नोलाईन ट्रैकर्स और आइईके कोलकोता के दल ने एक्सक्लूसिव  लोकपाल घाटी से सटे उच्च हिमालयी क्षेत्र और विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी नेशनल पार्क से गुजरने वाले ब्रिटिश काल में अंग्रेज अफसरों की सबसे लोकप्रिय […]

You May Like