पीपलकोटी : किरूली में पांडव नृत्य की धूम, लौट आई गांव की रौनक

Team PahadRaftar

किरूली में पांडव नृत्य की धूम, लौट आई गांव की रौनक

पीपलकोटी 

सीमांत जनपद चमोली के किरूली गाँव में 14 दिसम्बर से पांडव नृत्य का आयोजन हो रहा है। पांडव के पात्र अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ नृत्य कर रहें हैं।

पांडव नृत्य के आयोजन से गांव में रौनक लौट आई है। प्रवासियों के साथ ही धियाणियां भी बड़ी संख्या में गांव पहुंचे हुए हैं। वहीं पांडव नृत्य देखने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पांडवों नृत्य देखने पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि पांडव नृत्य का आयोजन पांडवों की याद में और घर गाँवों में खुशहाली के लिए किया जाता है। लोक मान्यता यह भी है पांडव नृत्य करने के बाद गोवंश में होने वाला खुरपका रोग भी ठीक हो जाता है।

ये है किरूली गांव में पांडव नृत्य का कार्यक्रम

14 दिसम्बर 2023 — प्रराम्भ
15 दिसम्बर 2023 — बाण निकालना (अस्त्र/शस्त्र)
16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2023 – पांडव नृत्य
20 दिसम्बर 2023 — मोरी डाली (सल्ला)
21 दिसम्बर 2023 — केला पेड़
22 दिसम्बर 2023 — पंय्या डाली/ नारायण भगवान ब्यो और गेंडा वध कौथिग
23 दिसम्बर — गंगास्नान/ जलजात्रा
24 दिसम्बर — ब्रह्मभोज/ सामूहिक

Next Post

जोशीमठ : टेबिल टेनिस खिलाड़ियों को सौंपे मेडल और सर्टिफिकेट

संजय कुंवर जोशीमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर सत्र में जनपद स्तरीय टीटी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने पर जोशीमठ के विजेता और उपविजेता टेबल टेनिस खिलाडी बच्चों को जोशीमठ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग,चमोली […]

You May Like