केएस असवाल गौचर
पांडवों ने किया अपने पितरों का तर्पण, किए लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन
पिछले दस दिनों से लगातार बमोथ गांव में पांडव नृत्य एवं लीला का आयोजन हो रहा है। गुरुवार को दसवें दिन अलकनंदा नदी में स्नान करने के बाद पांडवों ने अपने पितरों का तर्पण किया और लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन कर पूजा की। भगवान कृष्ण जी इस जल यात्रा में सम्मिलित रहे। हर तीन साल में क्षेत्र की खुशहाली व सुखसमृद्धि के लिए होने वाले इस पांडव नृत्य की जलयात्रा में भारी संख्या में गांव की महिलाओं ने पांडवों के साथ में सम्मिलित रहे। तत्पश्चात पांडव चौक में आकर ग्रामीणों ने पांडवों के बांणों को भोग लगाया। जिसमें गांव के परिवारों से छावड़ी लाई गई।
कार्यक्रम में धर्मराज युधिष्ठिर के पात्र में सतेश्वर प्रसाद गैरोला, चक्रधर चमोला, अर्जुन के रूप में जगमोहन भट्ट, भीम के रूप में सुनील पुरोहित, नागेंद्र नेगी, रोहित पुरोहित, हिमांशु मल्ल, नकुल के रूप में सैनानी प्रसाद चमोला, कलम सिंह खत्री, सहदेव के रूप में प्रदीप कंडारी, हनुमान के रूप में देवेन्द्र खत्री, बिवेक ठाकुर, वीर सिंह रावत, दीपचन्द ठाकुर रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पांडव लीला कमेटी के पदाधिकारी प्रीतम ठाकुर, जयंती प्रसाद पन्त, सुनील चमोली, विजयपाल नेगी,राकेश चंद्र भट्ट, पुजारी प्रदीप लखेड़ा, युवक मंगल दल अध्यक्ष अतुल भट्ट,महिला मंगल दल अध्यक्ष गुडी रावत सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।