अभिमन्यु वध के दृश्य को देख कर नम हुई आंखें – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

पांडव लीला के दौरान हुए चक्रव्यूह भेदन व कौरव पांडव युद्ध देखने को उमड़े सैकड़ों लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लिया पांडवों से आशीर्वाद

चक्रव्यूह भेदन व कौरव – पांडव युद्ध देखने के लिये यहां अलकनंदा घाटी के रानों गांव में समीवर्ती क्षेत्रों से भारी संख्या में आए लोगों की आंखें अभिमन्यु वध के दृश्य को देख कर नम हो गई। वहीं कार्यक्रम देखने आये जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी व पूर्व कैविनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने पांडव देवताओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बुधवार को रानों सेरा में संपन्न हुये चक्रव्यूह भेदन व कौरव पांडव युद्ध के दौरान नारायण भगवान के पाश्वा राजेन्द्र भंडारी, युदिष्ठर उत्तम सिंह, अर्जुन जगदीश, द्रौपदी वीरेंद्र सिंह, नकुल रजनीश आदि के साथ ग्राम प्रधान चंद्र सिंह भंडारी, पांडव लीला कमेटी अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी, अध्यक्ष युवक मंगल दल सुशील सिंह आदि मौजूद रहे।

Next Post

डा.रावत बने नीती माणा विकास समिति के अध्यक्ष

डा.रावत बने नीती माणा विकास समिति के अध्यक्ष श्री गुरु रामराय संस्था के वाइस चांसलर डा.यूएस रावत को नीती माणा घाटी विकास समिति का उत्तराखंड अध्यक्ष बनाया गया है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद नीती माणा घाटी के विकास की उम्मीद जगी है। नव निर्वाचित अध्यक्ष डा.यूएस रावत ने कहा […]

You May Like