पंचकुला : राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के 5 जोशीले खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वियों को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

Team PahadRaftar

पंचकुला : राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के 5 जोशीले खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वियों को दे रहे कड़ी टक्कर

संजय कुंवर/जोशीमठ/पंचकुला/हरियाणा

सूबे के अंतिम सरहदी सीमांत प्रखंड जोशीमठ के होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी शार्दुल नेगी, अंशिका नेगी,दिया,अदिति नेगी और काव्या हरियाणा पंच कुला में चल रही नैशनल रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर जोशीमठ सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और देश के नामी गिरामी बड़ी रैंकिंग के टी०टी०खिलाड़ियो को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अपने टेबल टेनिस कोच विजय कुमार की देखरेख में कई राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखा चुके पहाड़ के इन प्रतिभावान बच्चों की बड़ी खासियत ये है कि इतनी छोटी उम्र और जूनियर केटीगिरी के विपरीत ये अपनी खेल कौशल और जज्बे के साथ राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस चैंपियन शिप में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जहां इंडिया के टॉप मोस्ट रैंकिंग वाले अर्जुन अवॉर्डी खेल रत्न विजेता और वर्ल्ड कप ओलम्पिक खेल चुके देश के नामी गिरामी टी०टी०खिलाडी इस चैंपियन शिप में खेल रहे हैं,जो इन पहाड़ के बच्चों के पहाड़ जैसी बुलंद मजबूत हौसले और जज्बे को साफ बयां कर रहा है।

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे सूबे के आखिरी छोर के ये छोटे – छोटे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अल्प संसाधनों के बलबूते अपने द्रोणाचार्य कोच विजय कुमार अग्रवाल के कोचिंग और मार्ग दर्शन में आज नेशनल चैंपियनशिप में अपने से बड़े रैंकिंग के अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।जो की जोशीमठ क्षेत्र के लोगों के लिए हर्ष की बात है साथ ही इनके गुरुजनों और अभिभावकों को भी इनकी प्रतिभा पर फक्र जरूर होगा। वहीं सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने अपने विद्यालय की तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिया,अंशिका नेगी,अदिति नेगी सहित जोशीमठ क्षेत्र के अन्य स्कूलों के उन सभी होनहार एथलीटों को जो राष्ट्रीय टीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पंचकुला में है उन सभी खिलाडी भैया बहिनों को अपनी शुभकामनाएं भेजी है।

बतौर राज्य कोच इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड टीम के साथ पंच कुला हरियाणा में मौजूद टेबल टेनिस कोच विजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस नेशनल टीटी चैंपियनशिप में सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज से 3खिलाड़ी और केंद्रीय विद्यालय सुनील जोशीमठ से एक खिलाड़ी शार्दुल नेगी के अलावा एमजी इंटर कालेज जोशीमठ की काव्या सहित कुल 5 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। राष्ट्रीय सीनियर टी०टी चैंपियनशिप में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

बता दें की इसी प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन और टॉप रैंक पर आने वाले खिलाड़ी को देश के सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन चुना जायेगा और इंटर नेशनल/एशियाड/ओलंपिक कैम्प लेबल तक यहीं से प्रतिभाओं का चयन होना है। अगले वर्ष मार्च माह में दोहा कतर में होने वाले इंटरनैशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु भी यहीं से खिलाडियों का चयन होना है। इस चैंपियनशिप के विजेता को करीब ढाई लाख रूपए के कैश प्राइज से नवाजा जायेगा,पंच कुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हो रहे इस टुर्नामेंट में जहां देश के पहली वरीयता प्राप्त और वर्ल्ड में 32वीं रेंक के खिलाड़ी पद्म श्री शरथ कमल सहित साथियन और हरमीत देसाई जैसे खेल पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहीं देश के अलग -अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 200 नामी गिरामी टी०टी० खिलाड़ियों के जबरदस्त खेल का अनुभव भी उत्तराखण्ड जोशीमठ के इन जोशीले जूनियर खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा जो उन्हें आगे बहुत काम आयेगा।

दरअसल पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शनिवार 9 दिसंबर 2023 से सीनियर नेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में देश के नामी और अवॉर्ड विजेता खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। चैंपियनशीप में करीब दो सौ टेबल टेनिस प्लेयर्स के बीच मुकाबला हो रहा है जिसमे बड़ी बात ये है की हमारे राज्य की ओर से यहां जोशीमठ क्षेत्र के छोटे – छोटे बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं और वो भी सीनियर चैंपियनशिप में।

राष्ट्रीय चैंपियन बनने के लिए सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में देश के मंझे हुए अर्जुन अवॉर्ड विजेता खिलाड़ियों के बीच आज से टी०टी० के रोमांचक मुकाबले शुरू हो चुके हैं। हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत के प्रथम वरीयता प्राप्त और विश्व में 32वें नंबर के टी०टी० खिलाड़ी और पद्मश्री सम्मान प्राप्त टी०टी प्लेयर शरथ कमल,जी०साथियन और हरमीत देसाई जैसे बड़े खेल अवार्डी खिलाड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं वहीं हमारे जोशीमठ क्षेत्र के होनहार जूनियर स्तर के बच्चे भी इस सीनियर प्रतियोगिता में अपनी उपस्थित दर्ज कर सीमांत क्षेत्र का लोहा मनवा रहे हैं।

Next Post

ऊखीमठ : खेल महाकुंभ में मनसूना का रहा दबदबा

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का पुरूस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ में पांच न्याय पंचायतों के लगभग 22 विद्यालयों के नौनिहालों ने प्रतिभाग किया तथा अधिकांश प्रतियोगिताओं में […]

You May Like