पंचायतीराज विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा सतत विकास लक्ष्यों को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायतीराज विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ विकास खण्ड सभागार उखीमठ में विधिवत रूप से हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला में विकास खण्ड उखीमठ के निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक हरि प्रसाद ममगाईं ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य के सत्रह लक्ष्यों को तथा 09 थीम के रूप में परिवर्तित कर लक्ष्य को 2030 से पूर्व हासिल करने की योजना पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। पहली थीम गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका गाँव का वर्णन करते हुए इससे संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरह गाँवों को गरीबी मुक्त किया जा सकता है।
बाल हितैषी गाँव एवं महिला हितैषी गाँव पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समाज में विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए महिलाओं को भी बराबर की भागीदारी निभानी चाहिए।
मुख्य प्रशिक्षक डॉ सुभाष चन्द्र पुरोहित ने 73 वें संविधान संशोधन की भूमिका पर विचार रखते हुए कहा कि पंचायतों को संवैधानिक दर्ज़े के साथ साथ मजबूत लोकतांत्रिक इकाई स्थापित करने में 73 वें संविधान संशोधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिससे महिलाओं में नेतृत्व एवं निर्णय क्षमता का विकास हुआ है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी,सहायक विकास अधिकारी गोकुल सिंह रावत, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह नेगी, सचिव विजयपाल नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, प्रधान रासी कुन्ती नेगी, बुरुवा सरोज भटट्, गबगू बिक्रम नेगी, सारी मनोरमा देवी, बेडूला दिव्या राणा, भीगी शान्ता रावत, उर्मिला देवी विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

सारी गांव में अंगद-रावण संवाद नाटक का शानदार मंचन ने दर्शकों को ठंडक में भी बांधे रखा - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पर्यटक गांव सारी में सात दिवसीय नाटक मंचन के तीसरे दिन की रात्रि संध्या “अंगद-रावण संवाद” नाटक का शानदार मंचन किया गया। सारी गांव पहुंचे पर्यटकों के साथ ही दूर-दराज गांवों से पहुंचे दर्शकों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लीला का आनंद लिया। लीला में मुख्य […]

You May Like