पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का वन देवी पूजन व हनुमान ध्वज स्थापना के साथ हुआ श्रीगणेश – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसे चोपता चांदधार में आगामी 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक लगने वाले पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का श्री गणेश वन देवी पूजन व हनुमान ध्वज स्थापना के साथ हो गया है। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। महोत्सव समिति द्वारा पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा है तथा सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।

जानकारी देते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप मेवाल ने बताया कि रविवार को पण्डित आशुतोष वशिष्ठ द्वारा महोत्सव स्थल पर वन देवी पूजन व हनुमान ध्वज की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया तथा पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सचिव महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि 1 नवम्बर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव में 1 व 2 नवम्बर को क्षेत्र की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे तथा 3 व 4 नवम्बर को उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी तथा 5 नवम्बर को पुरूस्कार वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा। उपाध्यक्ष / पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोकुल लाल टमटा ने बताया कि पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर महोत्सव के पदाधिकारियों सदस्यों, स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, गणेश जोशी, चन्दन रामदास, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह, पूर्व विधायक / भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए निमन्त्रण दिया गया है। संरक्षक नत्था सिंह मेवाल, जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल, सबिता भण्डारी, भूपेन्द्र लाल,कोषाध्यक्ष दीप राणा, विनोद रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, पंचम सिंह नेगी, शूरवीर खत्री, विनोद जगवाण, कुलदीप कुनियाल, प्रधान जीतराज, बृजमोहन नेगी, मनवर सिंह सजवाण, बबीता भण्डारी, गीता नेगी, बसन्ती नेगी, गुड्डू लाल, यशवर्धन सिंह, पुष्पा देवी, जयन्ती गुसाई, पुष्पा देवी, देवेश्वरी राणा, सरिता राणा, बबली देवी, बृजेश्वरी देवी, अमित प्रदाली, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, आरती, पुष्पा रावत, सुलेखा देवी, बीना देवी, रजनी देवी, अंजना सजवाण,दुर्गा करासी सहित सभी जनप्रतिनिधियों, व महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के सफल आयोजन में आमजनता से से सहभागिता का आवाहन किया है।

Next Post

जोशीमठ : पूर्वी आस्था लोक महापर्व छट पूजा की बिखरी छटा, उगते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ व्रत

जोशीमठ : पूर्वी आस्था लोक महापर्व छट पूजा की बिखरी छटा, उगते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ व्रत संजय कुंवर जोशीमठ कहते है कि जिसका ‘उदय’ होता है उसका ‘अस्त’ होना तय है लेकिन पूर्वी लोक आस्था का महा पर्व “छठ पर्व” सिखाता है जो ‘अस्त’ होता […]

You May Like