गोपेश्वर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में रिक्त अध्यक्ष पद पर 12 जून रविवार को सुबह 8 से अपराह्न 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के एक दिन पूर्व शनिवार को स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर से सभी 18 पोलिंग पार्टियों को जरूरी चुनाव सामग्री के साथ उनके पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी सहित सुरक्षा कार्मिक शामिल हैं। सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदेय स्थल पर पहुॅच चुकी है और आज रात्रि विश्राम अपने मतदेय स्थल पर ही करेंगे। रविवार को सुबह ठीक 8 बजे से मतदान प्रारम्भ होगा। मतदाता वैलेट पेपर से होगा। नगर पालिका गोपेश्वर में कुल 11 वार्ड है। मतदाताओं की सुविधा के लिए इन सभी 11 वार्डो में 18 मतदेय स्थल बनाए गए है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी पुष्पा पासवान, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र लाल भारती और निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल चुनाव मैदान में है, जबकि चौथे प्रत्याशी के रूप में नोटा भी रहेगा। गोपेश्वर नगर पालिका में कुल 12903 मतदाता अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिसमें 6580 पुरूष तथा 6323 महिला मतदाता शामिल है। मतदान हरे रंग के वैलेट पेपर पर होगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी मतपेटियों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कर सील किया जाएगा। अगामी 14 जून को मतगणना संपन्न होने के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

Next Post

सीमांत मलारी गांव में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित - संजय कुंवर जोशीमठ

मलारी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा शनिवार को जनपद के सीमांत गांव मलारी में अनुसूचित जनजाति के लिए विधिक सेवाएं और पुलिस संशोधन अधिनियम 2018 विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर की अध्यक्षता […]

You May Like