
जोशीमठ : स्वच्छ भारत अभियान के तहत अध्यक्ष नगर पालिका जोशीमठ शैलेन्द्र पंवार सहित सभी सभासद तथा पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार द्वारा आज अपर बाजार जोशीमठ में व्यापार संघ अध्यक्ष सहित तमाम व्यापरियों को स्वच्छ जोशीमठ के संकल्प दोहराने के लिए अजैविक कूड़ेदान वितरित किये गए । नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा नगर छेत्र के प्रत्येक जागरूक व्यापारियों को जोशीमठ मुख्य बाजार की स्वच्छता के प्रति सजगता बरतने के उद्देश्य से जैविक अजैविक कूड़ेदान वितरित किये जा रहे है साथ ही घर – घर से डोर टू डोर कूड़ा उठाने हेतु छोटे जैविक अजैविक कूड़ेदान भी वितरित किये जा रहे हैं। ताकि मुख्य बाजार के अपने प्रतिष्ठानों से लेकर घर तक सभी व्यापारी बन्धु स्वच्छता के प्रति सजग रहें और दूसरों को भी स्वच्छ जोशीमठ बनाने के लिए जागरूक कर सके।