चमोली : पलायन आयोग ने रिंगाल मैन राजेन्द्र बड़वाल को किया सम्मानित 

Team PahadRaftar

पलायन आयोग ने रिंगाल मैन राजेन्द्र बड़वाल को किया सम्मानित

पीपलकोटी

ग्राम्य विकास एव पलायन निवारण आयोग ने पौड़ी में आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण स्वरोजगार कार्यशाला में रिंगाल मैन राजेन्द्र बड़वाल के स्वरोजगार कार्य को सराहा और उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया।

गौरतलब है कि सीमांत जनपद चमोली के दशोली ब्लाॅक के किरूली गांव निवासी राजेंद्र बड़वाल विगत 16 सालों से अपने पिताजी दरमानी बड़वाल जी के साथ मिलकर हस्तशिल्प का कार्य कर रहें हैं। उनके पिताजी पिछले 47 सालों से हस्तशिल्प का कार्य करते आ रहें हैं। राजेन्द्र पिछले छह सालों से रिंगाल के परम्परागत उत्पादों के साथ – साथ नए- नए प्रयोग कर इन्हें मार्डन लुक देकर नए डिजाइन तैयार कर रहे हैं। उनके द्वारा बनाई गयी रिंगाल की छंतोली, मोनाल, मोर, ढोल दमाऊ, हुडका, लैंप शेड, लालटेन, गैस, टोकरी, फूलदान, घौंसला, पेन होल्डर, फुलारी टोकरी, चाय ट्रे, नमकीन ट्रे, डस्टबिन, फूलदान, टोपी, स्ट्रैं, वाटर बोतल, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, पशुपतिनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों के डिज़ायनों को लोगों नें बेहद पसंद किया। राजेन्द्र बडवाल की हस्तशिल्प के मुरीद उत्तराखंड में हीं नहीं बल्कि देश के विभिन्न प्रदेशों से लेकर विदेशों में बसे लोग भी है।

Next Post

गौचर : पांडवों ने किया अलकनंदा संगम पर स्नान, निकाली भव्य कलश यात्रा

केएस असवाल  गौचर : पांडव नृत्य के 12 वें दिन पांडवों ने अलकनंदा व पिंडर नदी के संगम पर किया स्नान, महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा। मंदिर में पूजा-अर्चना कर बांटा प्रसाद। रानीगढ़ पट्टी सिदोली क्षेत्र के ग्राम सभा ढमढमा में16 वर्षों बाद आयोजित पांडव लीला नृत्य का आज12 […]

You May Like