पाकिस्तान के 48 सिक्ख श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा हेमकुंड साहिब – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बोले सोनीहाल उद्घोष के साथ 48 पाकिस्तानी सिक्ख श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा श्री हेमकुंट साहिब

संजय कुंवर गोविन्द धाम/श्री हेमकुंट साहिब

उत्तराखंड के चमोली जिले की लोकपाल घाटी में स्थित सूबे के पांचवें धाम श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, कपाट खुलने से अबतक करीब 2 लाख 18 हज़ार श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब पहुंच चुके हैैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की कुशल निगेहबानी में चल रही इस वर्ष की यात्रा सुगमता से अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है इस बीच बोले सोनिहाल और वाहे गुरु के जय कारे के साथ पाकिस्तानी सिक्ख यात्रियों का जत्था पहुंचा गोविन्द धाम।

 

आज करेंगे श्री हेमकुंट साहिब जी के दर्शन। जत्थे में 48 पाकिस्तानी सिक्ख श्रधालु हैं मौजूद। गोविन्दघाट गुरुद्वारे में मत्था टेक कर गोविन्द धाम होकर आज पहुंचे उच्च हिमालय सिक्ख आस्था केंद्र श्री हेमकुंट साहिब,पवित्र अमृत सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब दरबार साहिब में टेकेंगे मत्था। विशेष गुरु अरदास में होंगे शामिल,लोकपाल घाटी में 15 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है श्री गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब। श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी के द्वारा गुरु पथ पर ओर ऋषिकेश से गुरु धाम तक यात्रियों को दी जा रही व्यवस्थाओं को लेकर पाकिस्तानी सिक्ख श्रद्धालुओं ने ट्रस्ट की जमकर तारीफ की ओर कहा की संगत बहुत खुश है और श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन को लेकर सभी उत्साहित हैं।

Next Post

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट की माता के निधन पर जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् की माता 96 वर्षीय सरस्वती देवी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है। उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, परिजनों व ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सोमवार देर सांय सरस्वती देवी ने […]

You May Like