चमोली : चित्रकला के शिक्षक व छात्र वॉल पेंटिंग कर दे रहे मतदाता जागरूकता का संदेश

Team PahadRaftar

चित्रकला के शिक्षक व छात्र वॉल पेंटिंग कर दे रहे मतदाता जागरूकता का संदेश

चमोली : जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत स्वीप की ओर से नुक्कड़ नाटकों के साथ मतदाता शपथ कार्यक्रमों के व वॉल पेंटिंग कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। जिसके लिए जनपद के नंदानगर के कांडई और देवाल ब्लॉक के सवाड़ गांव में तैनात चित्रकला के शिक्षक व छात्र वॉल पेंटिंग कर जागरुकता का संदेश दे रहे हैं। वहीं स्वीप के तहत निर्वाचन कार्यालय की ओर से रोस्टर तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Next Post

सोनमर्ग कश्मीर : चमोली की बेटी सरोजनी ने उत्तराखंड के नाम किया पहला गोल्ड

सोनमर्ग कश्मीर से अच्छी खबर, 8वीं नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप में चमोली जनपद की बेटी सरोजिनी ने किया उत्तराखंड के नाम पहला गोल्ड संजय कुंवर, सोनमर्ग, कश्मीर कश्मीर घाटी के सोन मार्ग में चल रही आठवीं नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप में उत्तराखंड स्नो शू की टीम ने पहला स्वर्ण पदक […]

You May Like