पैदल पुल पर बने गड्ढे बने दुर्घटना का कारण

Team PahadRaftar

पैदल पुल पर बने गड्ढे बने दुर्घटना का कारण

सिमली पैदल पुल पर बने गड्ढे व बड़े छेदों से आवाजाही करने वाले व्यक्तियों को दिक्कतें हो रही है।

सिमली पैदल पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जनता की आवाजाही होती है। इस पुल पर लंबे समय से बड़े गड्ढे बने हुए हैं। अावाजाही के दौरान गडढों में गिरकर कई बार ग्रामीण चोटिल भी हो चुके हैं। इस पुल से इंटर कालेज सिमली, शिशु मंदिर, विद्या मंदिर, संस्कृत महाविद्यालय के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं की आवाजाही भी होती है। स्थानीय निवासी शैलेन्द्र प्रसाद, विजयराम डिमरी, प्रणवेन्द्र प्रसाद, सत्य प्रसाद खंडूडी, मोहन प्रसाद ने पुल के गडढों को भरने की मांग लोक निर्माण विभाग से की है।

Next Post

चिपको की यही पुकार,जंगल नहीं जलेंगे अबकी बार - पहाड़ रफ्तार

चिपको की यही पुकार,जंगल नहीं जलेंगे अबकी बार नारायण बगड़ वनाग्नि की रोकथाम और अध्ययन के लिए सीपी भट्ट पर्यावरण और विकास केन्द्र और सहयोगी संगठनों की ओर से शुक्रवार को जनजागरण अभियान द्वारा शनिवार को चोपता,रेस एवं असद सिमली मे जन जागरण जागरूकता कार्यक्रम किया गया। चोपता मे आयोजित […]

You May Like