संजय कुँवर जोशीमठ
उत्तराखंड में महा शिवरात्रि पर्व के बीच आज दोपहर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चमोली जिले के ऊँचाई वाले इलाकों में फिर से हिमपात होने की खबर है,चिनाप घाटी,बदरीनाथ,स्लीपिंग लेडी,गौरी पीक,ऐरा,पेन्का टॉप,सहित गोरसों,कुआरी पास नीति घाटी के ऊँचाई वाले छेत्रों में फिर बर्फबारी शुरू हो गई हैं,वहीं आज रात तक नया पश्चिमी विक्षोभ सूबे में दस्तक दे रहा है जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही हिमपात की चेतावनी हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज महा शिव रात्रि पर्व के दिन एक बार फिर से ठंड में इजाफा होने लगा है।