पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही हिमपात – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

उत्तराखंड में महा शिवरात्रि पर्व के बीच आज दोपहर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चमोली जिले के ऊँचाई वाले इलाकों में फिर से हिमपात होने की खबर है,चिनाप घाटी,बदरीनाथ,स्लीपिंग लेडी,गौरी पीक,ऐरा,पेन्का टॉप,सहित गोरसों,कुआरी पास नीति घाटी के ऊँचाई वाले छेत्रों में फिर बर्फबारी शुरू हो गई हैं,वहीं आज रात तक नया पश्चिमी विक्षोभ सूबे में दस्तक दे रहा है जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही हिमपात की चेतावनी हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज महा शिव रात्रि पर्व के दिन एक बार फिर से ठंड में इजाफा होने लगा है।

Next Post

कल्पेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर निसंतान दंपति की मुराद होती पुरी, 20 दंपति करेंगे रात्रि जागरण - रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी   हर – हर महादेव के जयकारों से गूंजा पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव उर्गम घाटी की गोद में बसा पतित पावनी हिरणांवती के तट पर बाबा कल्पेश्वर महादेव मंदिर में हजारों भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ किया बाबा कल्पेश्वर महादेव का […]

You May Like