भराड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद होगा पदयात्रा का समापन

Team PahadRaftar

स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर नंगे पैद पदयात्रा आदिबदरी से विभिन्न कस्बों को पार करते हुए दिवालीखाल पहुंची। इस दौरान जगह जगह पदयात्रियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर से गैरसैंण तक की पदयात्रा में शामिल आंदोलनकारी प्रणीण काशी ने बताया कि जगह जगह पदयात्रियों को स्थाई राजधानी गैरसैंण मसले पर जन समर्थन हासिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि आदिबदरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा गैरसैंण के लिए रवाना हुई। इस दौरान जगह जगह यात्रियों की स्थानीय निवासियों द्वारा हौसला अफजाई की गई। उनके साथ देवेन्द्र सिंह चौहान, विनोद रावत, नरेश बरमोला, बसन्त शाह सहित कई लोग शामिल हुए। प्रवीण काशी ने बताया कि कल आज भराड़ीसैंण के भराड़ी देव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पदयात्रा को संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र से पूर्व विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध मशाल जुलूस, प्रदर्शन व जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा।

Next Post

व्यावसायिक व पर्यटक वाहनों की जोशीमठ में ही हो पार्किंग - संजय कुंवर जोशीमठ

स्थानीय निवासियों ने गढ़वाल आयुक्त को ज्ञापन भेजकर शीतकालीन पर्यटन स्थल औली में सुविधाएं विकसित कर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कार्य करने की मांग की है। ज्ञापन में नागरिकों का कहना है कि जोशीमठ से औली जाने वाले पर्यटकों के निजी व व्यावसायिक वाहनों को जोशीमठ में […]

You May Like