गोपेश्वर : प्रचार में लगे बाहरी व्यक्ति मतदान से 48 घंटे पूर्व निकाय छोड़ दें

Team PahadRaftar

प्रचार में लगे बाहरी व्यक्ति मतदान से 48 घंटे पूर्व निकाय छोड़ दें,जिला निर्वाचन अधिकारी ने की सार्वजनिक सूचना जारी।

गोपेश्वर : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया कि जनपद चमोली की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायतों में 23 जनवरी 2025 को अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 21 जनवरी,2025 की सायं 5 बजे चुनाव प्रचार में लगा कोई भी व्यक्ति जो उस निकाय का निवासी या मतदाता नहीं है, संबंधित निकाय को छोड़ देंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन प्रकाश में आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951, भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 और अन्य विधियों की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

जोशीमठ : निकाय चुनावों का प्रचार-प्रसार थमा,अंतिम दिन नगर क्षेत्र के परसारी वॉर्ड में बीजेपी सभासद प्रत्याशी दुर्गी लक्ष्मण फरक्या के प्रचार-प्रसार में उमड़ा जनसैलाब 

ज्योतिर्मठ : निकाय चुनावों का प्रचार-प्रसार थमा,अंतिम दिन नगर क्षेत्र के परसारी वॉर्ड में बीजेपी सभासद प्रत्याशी दुर्गी लक्ष्मण फरक्या के प्रचार-प्रसार में उमड़ा जनसैलाब संजय कुंवर, परसारी/जोशीमठ नगर क्षेत्र ज्योर्तिमठ के औली लग्गा परसारी,फरक्या ग्वाड़, परसारी वार्ड संख्या 8 के बीजेपी की सभासद प्रत्याशी श्रीमती दुर्गी लक्ष्मण फरकिया और […]

You May Like