आक्रोश : एनटीपीसी के खिलाफ जोशीमठ में जबरदस्त आक्रोश, लगे एनटीपीसी गो बैक के नारे – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

संकट ग्रस्त जोशीमठ नगर के आम लोगों में एनटीपीसी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है, स्थानीय लोगों की माने तो एनटीपीसी की भूमिगत टनल और उसमें अनियंत्रित ब्लास्टिंग के चलते ही ये भूगर्भीय हलचलें पैदा हुई है और भू धंसाव आपदा आई हुई है। नगर क्षेत्र त्र के लोगों द्वारा आज एनटीपीसी के खिलाफ अलग तरह का अनूठा विरोध दर्ज कराने का तरीका देखने को मिला आज सुबह से नगर के मुख्य बाजार में स्थित सभी दुकानों के बाहर,चौराहों पर तिराहों पर वाहनों पर सार्वजनिक स्थलों पर दो पहिया वाहन पर तक “एनटीपीसी गो बैक”लिखे स्लोगन दिखाई दिए बताया गया है कि नगर क्षेत्र के आम लोगों खास कर नौजवानों में भी अब एनटीपीसी कम्पनी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है,उन्होंने अब अलग अलग तरीकों से एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट को बंद कराने के लिए नगर क्षेत्र में एनटीपीसी वापस जाओ वाले पोस्टर चिपका कर अपना विरोध जताया है। जन जागरूकता अभियान छेड़ दिया है इस अभियान में जुड़ने के लिए दिन प्रतिदिन क्षेत्र के बच्चों में बुजुर्गों में युवाओं में क्रेज बनता दिखाई दे रहा है।

Next Post

औली : जोशीमठ भूधंसाव और बर्फ की कमी के चलते अल्पाइन इंडियन हिमालय कप FIS इंटरनेशनल स्कीइंग रेस रद्द,नेशनल विंटर गेम्स की तिथियां आगे खिसकी - एक्सक्लूसिव

औली : जोशीमठ भूधंसाव और बर्फ की कमी के चलते अल्पाइन इंडियन हिमालय कप FIS इंटरनेशनल स्कीइंग रेस रद्द,नेशनल विंटर गेम्स की तिथियां आगे खिसकी संजय कुंवर जोशीमठ,औली जोशीमठ भू धंसाव आपदा के चलते FIS इंटरनेशनल अल्पाइन स्कीइंग रेस स्थगित,नेशनल विंटर गेम्स की तिथियों में भी आया बदलाव। औली में […]

You May Like