संजय कुंवर पांडुकेश्वर/जोशीमठ
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन पंजीकरण बाध्यता ख़तम करने की मांग को लेकर सड़कों पर विष्णु घाटी बदरीनाथ के लोग।
प्रदेश सरकार ओर उत्तराखंड पर्यटन महकमे द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के उद्देश्य से बनाए गए यात्रा पूर्व अनिवार्य पंजीकरण के साथ सीमित तीर्थयात्रियों की संख्या वाले लिमिटेशन वाले फरमान को लेकर जोशीमठ के विष्णु घाटी पांडुकेश्वर बदरीनाथ में धार्मिक पर्यटन तीर्थाटन से स्वरोजगार पाने वाले सैकड़ों कारोबारीयों में सरकार के प्रति आक्रोश शुरू हो गया है, यात्रा कारोबार से जुड़े बदरीनाथ,पांडुकेश्वर क्षेत्र के लोगों में सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी देखी जा रही है।बद्रीनाथ विष्णु घाटी के होटल कारोबारियों, व्यापारीयों,पूजा सामग्री प्रसाद विक्रेताओं और छोटे मझौले कारोबारियों ने यात्रियों की सीमित संख्या वाली SOP को वापिस लेने की मांग को लेकर आज पांडुकेश्वर नगर में आक्रोश रैली निकाल कर अपने विरोध जताते हुए मांग की है कि सरकार जल्द प्रतिदिन सीमित तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण वाले फरमान को यात्रा से जुड़े स्थानीय लोगों के हित में वापस नहीं लेती है तो सरकार के खिलाफ बदरीनाथ पांडुकेश्वर में जबरदस्त आंदोलन शुरू होगा और बदरीनाथ यात्रा के पहले दिन से ही बदरी पुरी में समस्त व्यापारियों के प्रतिष्ठान होटल ढाबा होम स्टे को बन्द रखा जाएगा। जिसके बाद तीर्थ यात्रियों की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी, आक्रोशित होटल एसोशिएसन बदरीनाथ,पांडुकेश्वर,गोविंदघाट, सहित व्यापार संघ से जुड़े सभी व्यापारियों ने आज की इस आक्रोश रैली से अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है, समय रहते प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा से जुड़े स्थानीय व्यापारियों होटल कारोबारियों के हित में निर्णय को वापस नहीं लेती है तो बदरी पुरी में भी एक बड़ा आंदोलन रफ्तार पकड़ लेगा यदि सरकार पूर्व की तरह यथा स्थित बरकरार रखती है तो आंदोलन वापस लिया जाएगा ओर सरकार को यात्रा संचालन हेतु पूरा सहयोग भी किया जाएगा।