आक्रोश : गौचर अनुसूचित जाति एकता मंच ने आयुष को इंसाफ के लिए किया प्रदर्शन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर अनुसूचित जाति एकता मंच के तत्वाधान में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर आयुष को इन्साफ देने की मांग की गई।

 

जिस प्रकार से कल उत्तरकाशी में एक दलित युवक के मंदिर में प्रवेश करने पर उसे रात भर खंबे पर बांधकर जलती हुए लकड़ियों से पीटा गया। यह हमारे समाज के लिए बहुत ही दुखद घटना है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मण्डल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष राजेंद्र लाल,मण्डल सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद साहनी, राज कपूर, सभासद सुरेंद्र लाल, प्रधान नरेश कुमार, मोहन लाल, भरत शाह, कमल कोहली, गोपाल लाल, जयपाल लाल, शिशुपाल लाल, जय लाल, रघुवीर लाल, संतोष कुमार, इंद्र मोहन, विजेंद्र कनवासी, रघुवीर कोहली, प्रवीन कोहली, विक्की, प्रकाश, बलबीर लाल व अन्य कई लोग मौजूद थे।

Next Post

अच्छी खबर : शिक्षक नरेन्द्र दत्त सेमवाल व साइकिलिस्ट प्रीति नेगी हुई मन्दाकिनी सम्मान से सम्मानित - पहाड़ रफ्तार

केदार घाटी से हरीश गुसाई व लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट! मन्दाकिनी घाटी में सामाजिक सरोकारों के वट वृक्ष समाजसेवी स्व0 हरिदत्त बेंजवाल की 122 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी स्मृति में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित मन्दाकिनी सम्मान प्रकृति एवं पर्यावरण पर उल्लेखनीय कार्य करने […]

You May Like