बदरीनाथ धाम में फायरिंग की घटना से लोगों में आक्रोश

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री स्थित हैं। यहां पर देश – दुनिया से हर वर्ष लाखों तीर्थयात्री दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं। चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आजीविका की रीढ़ भी मानी जाती है। इससे लाखों लोगों का रोजगार चलता है।

पिछले वर्ष चारधाम में रिकार्ड तोड़ 45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं इस वर्ष भी बर्फबारी व बारिश के बाद भी अब तक 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर दिए हैं! वहीं अब श्रद्धा, आस्था व विश्वास की भूमि में फायरिंग की घटना से स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्रियों में भी दहशत का माहौल बना है। लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

दरअसल भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में शनिवार की रात्रि में कपड़ा व्यवसाई विनीत सैनी रूड़की द्वारा किसी बात को लेकर पिस्तौल से हवाई फायरिंग की गई। इस घटना से बदरीनाथ धाम की शांत वादियों में स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्रियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। जिससे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं एक माह पूर्व बदरीनाथ धाम में भूमि विवाद को लेकर भी एक साधु द्वारा अपने ही साथी दूसरे साधु को चाकू से गोद कर हत्या की गई थी। भू-बैकुंठ धाम में एक माह में दो बड़ी घटनाओं से हर कोई अचंभित है। वहीं बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फायरिंग की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने मामले में पुलिस को सख्त कदम उठाने को कहा।

Next Post

पीपलकोटी : पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित

पीपलकोटी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित कर पुरस्कार वितरण व मिठाई बांटी गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित व पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं पीपलकोटी नगर पंचायत क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी […]

You May Like