दूषित पेयजल की सप्लाई होने से होटल कारोबारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश -संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : पीसीपी मार्केट के ऊपर रोपवे पार्किंग के पास टैंक से दूषित पेयजल की सप्लाई होने से होटल कारोबारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश

पर्यटन नगरी जोशीमठ के पीसीपी मार्केट के ठीक ऊपर जोशीमठ-औली रोपवे पार्किंग के पास कई माह से एक पानी के टैंक से दूषित गंदे पीने के पानी की आपूर्ति टी सी पी बाजार के कई होटलों लॉज और घरों के पेयजल लाईन में हो रही है। जिससे गंदा पानी लोगों के नलों में बह रहा है। आप इन तस्वीरों में देख अंदजा लगा सकते हैं की इस टैंक के गंदे पानी को कैसे आम जन को आपूर्ति की जा रही है। जबकि पेयजल विभाग इसको अपना पेयजल टैंक मानने से इनकार कर चुका है, तो इस गंदे पानी को सप्लाई कराने वाला आखिर कौन है जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और जान के साथ खिलवाड कर रहा है यह जाँच का विषय बन गया है। होटल में पर्यटक तो घरों में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

होटल कारोबारी दीपक शाह और स्थानीय होटल स्नो क्रस्ट के इंचार्ज का कहना है कि तीन माह से इस टैंक से गंदा पानी आ रहा है। जिससे होटल में पर्यटक नही रुक रहे हैं। कई बार संबंधित विभाग को भी अवगत कराया है, जब इस मामले पर दूरभाष से संबन्धित विभाग के अवर अभियंता स्तर के अधिकारी से जानकारी ली गई तो अधिकारी का साफ जवाब था की इस टैंक से उनका कोई लेना देना नही है।

Next Post

कांग्रेसियों ने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन - केएस असवाल गौचर

कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी एवं भष्टाचार के खिलाफ पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मनीष खण्डूरी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जीत राम प्रदेश महामन्त्री हरि कृष्ण भट्ट के नेतृत्व में पेट्रोल पम्प से बस स्टेशन तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भष्टाचार के खिलाफ डबल ईंजन […]

You May Like