जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में 11 दिवसीय ट्रेड फेयर शुरू हो गया है। चिपको आंदोलन के कार्यकत्र्ता व पर्यावरणविदद मुरारी लाल तथा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष उषा रावत ने संयुक्त रूप से इस मेले का शुभारंभ किया।
मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि मुरारी लाल ने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं। कहा कि मेलों के जरिए ही संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। आज भी पहाड़ के मेले यहां की परंपराअों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष उषा रावत ने कहा कि दो सालों से कोविड-19 के चलते उत्तराखंड में मेलों का आयोजन नहीं हो पाया। अब जनजीवन पटरी पर आ गया है तो मेलों के जरिए यहां की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया है।
उन्होंने मेले के दौरान कोविड नियमों का पालन प्रत्येक मेलार्थी को करने की अपील भी की। शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस के प्रवक्ता तेजवीर कंडेरी, योगेंद्र सिंह बिष्ट, मुकुल बिष्ट, मेला आयोजक संदीप चौहान, हरेंद्र सिंह राणा, अंजू राणा, प्रदीप नेगी, जयवीर नेगी , गोपाल सिंह रावत, पंकज कालरा, आयुष मियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे। पुलिस मैदान में चल रहे इस ट्रेड फेयर में चरखी, मिक्की माउस, झूला, ट्रेन सहित अन्य चीजें लगाई गई हैं। वहीं कपड़े सहित अन्य जरूरी सामग्री की दुकानें भी यहां सजाई गई हैं।