राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में विलय करने का विरोध – रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ

Team PahadRaftar

राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में विलय करने का विरोध

रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ

राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में विलय को लेकर अभिभावकों ने उपजिला अधिकारी जोशीमठ के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर विरोध दर्ज किया। अभिभावकों का कहना है कि राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में विलय करने का उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री द्वारा लिया गया निर्णय न्याय संगत नही है। इन विद्यालयों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उन मेधावी बच्चों को प्रवेश दिया जाता है जो केवल सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत होते हैं। क्योंकि विद्यालय आवासीय है और यहाँ पर 16 कमरों का आवास बनकर तैयार है तथा दो अन्य भवनों की भी मरम्मत की जा चुकी है।

समय – समय पर विभाग द्वारा अन्य सुविधाओं हेतु धनराशि भी खर्च की जाती है राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ के विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत का कहना है कि विद्यालय को संचालित हुये 6 वर्ष बीत चुके हैं। विद्यालय को प्रारम्भ होने के समय 6 से 12 तक संचालित होने का शासनादेश जारी हुआ था जिसका अभी तक पालन नही हो पाया है हम विद्यालय की समस्याएं को हल करने हेतु बार बार सरकार से आग्रह करते आ रहे है किन्तु सरकार द्वारा आवासीय सुविधा कक्षा 11 एवं 6 मे प्रवेश की व्यवस्था रिक्त अध्यापकों की नियुक्ति आदि समस्याओं को हल करने के बजाय शिक्षा मंत्री द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय में विलय करने की घोषणा की जा रही विद्यालयों में दूरस्थ क्षेत्र के छात्र छात्रायें भी अध्ययनरत हैं। अभिभावकों ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि शीघ्र इन विद्यालयों को पूर्व की भांति संचालित न किया गया एवं अटल उत्कृष्ट विद्यालय में विलय करने के बजाय मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने का कार्य नही किया गया, शिक्षा मंत्री द्वारा विलय के निर्णय को वापस नही लिया गया, तो सम्पूर्ण अभिभावकों को उग्र आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देते समय हर्षवर्धन सिंह रेखा देवी किशोर सकलानी राजेन्द्र प्रसाद संगीता देवी शिशुपाल डबराल समेत अन्य अभिभावक शामिल थे

Next Post

चारधाम यात्रा खोलने को लेकर पांच अगस्त को बदरीनाथ धाम में महापंचायत - संजय कुंवर जोशीमठ

संजय कुँवर पांडुकेश्वर/जोशीमठ चार धाम यात्रा को खोलने की माँग को लेकर पांडुकेश्वर और बदरी पुरी में विगत एक सप्ताह से चल रहा बद्रीश संघर्ष समिति का प्रदर्शन आज भी जारी रहा,पांडु नगरी पांडुकेश्वर में आज भी बदरीनाथ यात्रा से जुड़े सभी वर्गों के लोगों नें स्थानीय ग्रामीणों के साथ […]

You May Like