विरोध : सीएससी को पंचायत निधि से भुगतान के आदेश का प्रधान संगठन ने जताया विरोध – रघुवीर नेगी की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

 रिपोर्ट रघुबीर नेगी

चमोली जिले के साथ ही सीमांत तहसील जोशीमठ के प्रधान संघ संगठन ने सीएससी को पंचायत से 2500 रु भुगतान करने के आदेश के खिलाफ आज एक घंटे का सांकेतिक धरना अपने – अपने घरों पर किया। प्रधान संघ जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि सरकार द्वारा पंचायतों को सीएससी सेन्टरो के भुगतान 2500 रू पंचायत से दिये जाने के आदेश दिया गया है जिसका प्रधान संघ संगठन विरोध करता है।

यदि हमारी मांगे पूरी नही की गई तो प्रधान संगठन द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। आज प्रदेश संगठन के आवाह्नन पर एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रधानों ने अपने अपने घरों पर देकर सरकार के फैसले का विरोध दर्ज किया।

Next Post

अच्छी खबर : चमोली में कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी, रविवार को 87 मिले पॉजिटिव - पहाड़ रफ्तार

चमोली जनपद में कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। अब तक 79 प्रतिशत कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिले में आज तक 11452 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 8800 लोग ठीक हो गए हैं और 2418 केस एक्टिव है। रविवार […]

You May Like