चमोली : नए मतदाताओं का ऑनलाइन किया गया पंजीकरण

Team PahadRaftar

उच्च शिक्षण संस्थानों में विशेष मतदाता शिविर किए गए आयोजित, नए मतदाताओं का ऑनलाइन किया गया पंजीकरण

गोपेश्वर : स्वीप कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को चमोली जनपद में विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके तहत राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़, नंदासैंण, नंदानगर, जोशीमठ, पोखरी, गैरसैंण और बीटेक कॉलेज गोपेश्वर में प्रथम बार के मतदाताओं का वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करवाया गया। साथ ही युवाओं मतदान का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में युवा मतदाताओं ने स्थानीय बाजार व कस्बों में मतदाता जागरुकता रैली निकालकर मतदाता शपथ ली।

दूसरी ओर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से चमोली, मैठाणा, पुरसाड़ी, नन्दप्रयाग, सोनला, कोट कण्डारा, सोनाली, सिलींगी, सोनला, नंदप्रयाग क्षेत्रों में मतदाताओं को सक्षम एप और सक्षम अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. एनके चमोला, डा. राजेंद्र राणा, डा. ऋतु सिंह, डा. दीपक कुमार, डा प्रदीप चंद्र और संजीव बुटोला आदि मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : डॉ.जैक्स वीन नेशनल स्कूल में लोक-संस्कृति एवं बसंत पर्व फूलदेई धूमधाम से मनाया गया

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : चैत्र मास की संक्रांति के पावन अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी गुप्तकाशी द्वारा संचालित डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल में लोक-संस्कृति एवं खुशी का प्रतीक बालपर्व फूलदेई त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रागंण में कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के संस्थापक व चेयरमैन […]

You May Like