पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत, दूसरी घायल

Team PahadRaftar

पोखरी । मनरेगा मे काम करते समय दो महिलाओ की पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि दूसरी महिला बुरी तरह से घायल हो गयी है , प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बीणा-मल्ला में रविवार को गांव मे रोजगार गारंटी का काम चल रहा था, काम करते समय दो महिलाओ पर चट्टान से पत्थर भरभरा गये,और पत्थर की चपेट में आने से रोशनी देवी बर्त्वाल उम्र 30 वर्ष पत्नी कपिल बर्त्वाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी महिला सुनीता देवी उम्र 44 वर्ष पत्नी सत्येन्द्र सिंह बुरी तरह घायल हो गयी ,ग्रामीणो ने 108 की मदद से घायल को उपचार के लिये सीएचसी पोखरी लाया गया।

जहां डाक्टर सलमान खान व डाक्टर मोहम्मद अली ने घायल को प्रथम उपचार के बाद हायर सेटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस के नायव तहसीलदार हिम्मत सिंह रौतेला और राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक रोशनी देवी के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है ।इस घटना से गांव मे मातम छाया हुआ है।

Next Post

पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय समिति की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा - केएस असवाल कर्णप्रयाग

पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय समिति की बैठक कर्णप्रयाग मीडिया सभागार में संपन्न हुई। जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। रविवार को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तहसील समिति कर्णप्रयाग मीडिया सभागार में केएस असवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तहसील स्तर के सभी पत्रकारों ने […]

You May Like