आज शुक्रवार सायं लगभग 6.30 बजे तपोवन टनल से एक शव बरामद हुआ। रैणी तपोवन आपदा में लापता 204 लोगों में से अभी तक 75 लोगों के शव और 34 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं। जिसमें से 44 शव और 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है।
गोपेश्वर। पीआरडी के माध्यम से जिले के उच्चीकृत विद्यालयों में ग्रुप डी चतुर्थ श्रेणी के पदों पर तैनात किए गए स्वंयम सेवकों के पदों पर नियुक्ति में विभागीय अधिकारियों पर मनमाने तरीके से तैनाती किए जाने का आरोप लगाते हुए जिले की एक गरीब, बेरोजगार युवती ने मुख्यमंत्री को एक […]