जनदेश द्वारा उर्गमघाटी में एक दिवसीय रीडिंग कैंप आयोजित – रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

सुदूरवर्ती उर्गम घाटी की वादियों में रीडिंग कैंप रूम टू रीड व जनदेश सामाजिक संगठन द्वारा कल्प क्षेत्र के बच्चों के साथ रीडिंग कैंप का आयोजन किया गया। एक दिवसीय रीडिंग में बच्चों को कहानी लेखन, शब्द रचना, सामान्य ज्ञान, पर्यावरण विषय पर जानकारी दी गई। साथ ही साथ बच्चों को भविष्य निर्माण के बारे में लक्ष्य निर्धारण, भविष्य की कार्य योजना सीखने एवं सिखाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रूम टू रीड संगठन के नरेंद्र द्वारा बच्चों को कहानी के माध्यम से सीखने के तौर तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई अक्षत के द्वारा बच्चों को वर्तमान समय में ऑनलाइन के माध्यम से भी शिक्षा को आगे बढ़ाने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनदेश के लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के आयाम की जानकारी दी गई। साथ ही देवेंद्र रावत ने बच्चों को खेल – खेल में शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रघुवीर सिंह चौहान, मिंकल प्रधान उर्गम, भगवती प्रसाद सेमवाल, सरपंच संयुक्त वन पंचायत उर्गम घाटी ने विचार व्यक्त किए।

Next Post

गोपेश्वर में हिल्स फेम' द्वारा डांस प्रतियोगिता

गोपेश्वर  में  हिल्स फेम’ द्वारा डांस प्रतियोगिता शनिवार को ‘हिल्स फेम’ द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नगर के प्रतिभावान युवाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ डांस की विभिन्न विधाओं से दर्शकों को परिचय कराना था। आयोजक मंडल के प्रमुख अविनाश यादव एवं हिमांशु परमार के […]

You May Like