उर्गमघाटी में पर्यावरण संरक्षण पर एक दिवसीय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम – रघुबीर नेगी की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

जोशीमठ : स्वयं सेवी संस्था जन मैत्री कल्प घाटी युवा विकास संस्थान द्वारा उर्गम में तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना (कैट प्लान) के अंतर्गत अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर रैंज जोशीमठ के सहयोग से वन पंचायत सरपंचों, सदस्यों, प्रतिनिधियों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, हेतु वन अग्नि सुरक्षा, जल संरक्षण एवं संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रताप सिंह बुटोला वन क्षेत्राधिकारी अलकनंदा भूमि सरंक्षण वन प्रभाग जोशीमठ, प्रदीप चौहान संस्थापक जन मैत्री, उर्गम घाटी जलागम प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद सेमवाल, ग्राम प्रधान मिंकल देवी, के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया, जन मैत्री के प्रदीप चौहान ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी। कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ हमें पेड़ों को बचाने की जरूरत है, इसके लिए हमें जागरूक होने की जरूरत है।

क्षेत्र में चल रहे एकीकृत जल प्रबंधन योजना (IWMS) के अन्तर्गत किए जा रहे भूमिसंरक्षण एवं जल संरक्षण से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी जोशीमठ प्रताप सिंह बुटोला द्वारा कैट प्लान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई व वन पंचायतों को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी। और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। उन्होंने जन मैत्री द्वारा IWMS परियोजना के अन्तर्गत जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम में वीरेश्वर सिंह, अभिषेक पंवार, व वीरेंद्र वशिष्ठ ने अपने विचार व्यक्त किए। जन मैत्री द्वारा वृक्षारोपण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर महिला मंगल दल बांसा, महिला मंगल दल ल्यारी थैणा महिला मंगल दल सैंटा को प्रशस्ति पत्र व 1100 रुपए के चैक प्रदान किए गए, ताकि ग्रामीणों का जुड़ाव प्रकृति के साथ बना रहे और आगे बेहतर कार्य करें।

Next Post

सोमेश्वर प्रभु शंभू कैलाशो के वासी हैं, आदि अनंत जग पालक स्वयंभू अविनाशी हैं - प्रेरणा

“सोमेश्वर प्रभु शंभू कैलाशो के वासी हैं” सोमेश्वर प्रभु शंभू कैलाशो के वासी हैं। आदि अनंत जग पालक स्वयंभू अविनाशी है आशुतोष अनिकेत‌ आदिगुरु सन्यासी है वो सर्प माल धारण करता त्रिनेत्र धारी हैं चंद्र शीश विराजे चंद्रपाल कह लाए हैं अर्ध शक्ति संग अर्धनारीश्वर भोलेनाथ हैं तांडव नृत्य महा […]

You May Like