ऊखीमठ : जिलाधिकारी मनुज गोयल की पहल पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मदमहेश्वर घाटी के जी आई सी मनसूना में स्कूली बालिकाओं हेतु एक दिवसीय कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं की 161 बालिकाओं ने भाग लिया! कैरियर काउन्सलिंग में स्कूली बेटियों को जानकारी देते हुए दिल्ली के कैरियर काउन्सलिंग विशेषज्ञ गौरव सचदेवा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन से पूर्व उस विभाग की जानकारी गहनता से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी पाने के लिए सामाजिक विज्ञान, गणित का अध्ययन, अंग्रेजी का अध्ययन तथा समाचार पत्रों के सहित आठ विषयों की जानकारी होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति व परिश्रम का होना अनिवार्य है! खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि बेटियों के सर्वागीण विकास के लिए समाज कल्याण विभाग व बाल विकास विभाग द्वारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही है इसलिए बेटियों को भी पठन – पाठन के बाद नौकरी पाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि पूर्व में इस प्रकार के कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन मुख्य शहरों में किया जाता था मगर अब दूरस्थ क्षेत्रों में भी कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया जा रहा है जिससे बेटियों को बहुत अच्छी जानकारी मिल रही है! विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र नौटियाल ने कहा कि कैरियर काउन्सलिंग में मिली जानकारी से बेटियों का भविष्य और बेहतर हो सकता है।
जिला समन्यवक अजय नौटियाल ने बताया कि जिलाधिकारी मनुज गोयल की पहल पर विभिन्न विद्यालयों में तीन दिवसीय कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया जा रहा है! जिला समन्यवक प्रीति बिष्ट ने बताया कि कैरियर काउन्सलिंग में मिली जानकारी को अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत बेटियों के साथ साझा करने से अधिक ज्ञान अर्जित होगा! इस मौके पर कृष्णा कैन्तुरा, आर एस धर्मवाण, ए सी भटट्, एम सी शुक्ला, नीलम डोभाल, विमल दानू, अभिलाषा गोस्वामी, रचना परमार, साधना बजवाल, प्रीति बहुगुणा, दीपक भण्डारी, ओम प्रकाश शैव, प्रवेन्द्र सहित विभिन्न कक्षाओं की बालिकाये मौजूद रहे।