तपोवन सुरंग से मिला एक शव और एक मानव अंग,अब तक 74 शव व 34 मानव अंग बरामद – संजय कुंवर तपोवन

Team PahadRaftar

तपोवन सुरंग से मिला एक ओर शवअब तक 74 शव व 34 मानव अंग मिल चूके है जिसमे से 44 शव व एक मानव अंक की हो पाई है शिनाख्त
जोशीमठ- सात फरवरी को आई ऋषिगंगा आपदा के 40 दिन बाद भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को देर रात तपोवन सुरंग से एक शव के साथ ही मानव अंग बरामदा हुआ है। जिसके चलते अभी तक 74 शवों के साथ ही 34 मानव अंग अभी तक मिल चूके है। तपोवन में रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। सुरंग के अंदर एनटीपीसी के द्वारा मलवा हटाने का कार्य जारी है। दूसरी ओर वैराज साइड से भी मलवें को साफ किया जा रहा है। टर्नल के अंदर लगातार पानी आने से रेस्क्यू कार्य में भी दिक्कते आ रही है। सुरंग से पानी को पंप से निकालने के बाद मलवा हटाने का कार्य बना हुआ है।


तपोवन सुरंग से बुधवार को एक मानव शव व एक मानव अंग बरामद हुआ। मिले शव की पहचान हो गई है। जो अरविंद भंडारी पुत्र स्व0 देवेन्द्र सिह किमाणा के रुप में हुई है। परिजनों को शव देने के बाद पैत्रिक घाट लंगसी में अंतिम संसकार भी परिजनों के द्वारा कर दिया गया है। अभी तक सुरग से 15 व बैराज साइड से 8 शव बरामद हो चूके है।

Next Post

गुप्तकाशी - कालीमठ - चौमासी मोटर मार्ग पर डामरीकरण की जांच, फाइलों में कैद - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : गुप्तकाशी – कालीमठ – चौमासी मोटर मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से हुए डामरीकरण की जांच फाइलों में कैद रहने से जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है! स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जिला प्रशासन जानबूझकर कर दोषी अधिकारियों का पक्ष लेकर […]

You May Like