कृष्ण जन्मोत्सव पर्व पर ज्योतिर्रमठ के श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में दिनभर होगी विशेष पूजा,लगा 56भोग और फलाहार का दिव्य भोग – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : “कृष्ण जन्मोत्सव” पर्व पर ज्योतिर्रमठ के श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में दिनभर होगी विशेष पूजा,लगा 56भोग और फलाहार का दिव्य भोग

सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है।धार्मिक और तीर्थाटन नगरी जोशीमठ के ज्योतिर्रमठ स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विशेष पूजा अर्चना की गई ।भगवान लक्ष्मी नारायण को 56 भोग के साथ फलाहार का भोग लगाया गया। जन्माअष्टमी के पर्व को लेकर भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का विशेष रूप से सजाया गया। सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है ,,आज दिनभर विशेष पूजा अर्चना और भजन कीर्तन होगा ,और रात 12 बजे को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म औऱ झांकी निकाली जायेगी। चटक धूप के चलते श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बाजारों में भी रौनक बनी है।

Next Post

पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार देर रात भारी बारिश से तबाही मच गई। धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, करीब सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। अब तक दो बच्चों के शव बरामद किए […]

You May Like