गढ़वाल हिमालयी क्षेत्रों के पहाड़ी गाँवों में दीपावली से एक दिन पूर्व आज नरक चतुर्दशी और पशु धन को समर्पित पर्व “गै पिनी पूजा”पर्व बड़े ही धूम धाम पूर्वक मनाया गया,पहाड़ों में आज छोटी दीपावली पर्व के साथ हर हर घर में पशु धन गौ वंश की विशेष पूजा की जाती है।
सुबह से ही सीमांत जोशीमठ प्रखण्ड के डाँडो,नोग, सुनील,बड़ागाँव, मेरग, ढाक,तपोवन,रिंगी,शुभाई,सहित पांडुकेश्वर,पुलना,पटूडि,लामबगड, बामणि गाँव,आदि जगहों पर ग्रामीणों ने सुबह सबसे पहले पूरी,स्वाला,पकौड़ी के साथ मोटे पोस्टिक अनाज का प्रसाद बनाकर अपने गौशालों में अपने गौ वंशों की पूजा अर्चना कर उन्हें सभी व्यंजनों का भोग लगा कर उनसे आशीर्वाद लिया,ये पुजायें अब गोवर्धन पूजा तक जारी रहेंगी।