जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों सहित सीमांत विकासखण्ड से बैठक में पहुँचे ग्रामप्रधान/ जनप्रतिनिधियों/और ग्रामीणों की जन समस्यायें और शिकायतें सुनी और उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया। इस दौरान सड़क, स्वास्थ्य,पेयजल,नगर पालिका सहित विकासखण्ड कार्यालय मनरेगा, लोनिवि को लेकर सवाल उठे, अपर बाजार जोशीमठ डाँडो वार्ड के पालिका सभासद अमित सती ने औली रोड पर सेना क्षेत्र में सड़कों के ऊपर बने बड़े गड्डों को लेकर होने वाली परेशानी पर सवाल खड़े किये, तो डुंगरी ग्राम सभा के प्रधान दिगंबर सिंह ने मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों पर निर्माण सामग्री ढुलान पर होने वाले भाड़े खर्च और लोडिंग चार्ज रेट पर नाराजगी जताई। वहीं उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने सभी शिकायतों पर अगले तहसील दिवस तक निवारण होने का आश्वासन दिया।