शिक्षक दिवस पर ग्राम पंचायत जाल मल्ला ने कराया मैराथन दौड़ आयोजित, प्रतिभागियों को किया सम्मानित – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। शिक्षक दिवस के अवसर पर कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत जाल मल्ला में पहली बार 5 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों व नव युवक मंगल दल के 77 युवाओं ने भाग लिया। कालीमठ घाटी में पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन होने से ग्रामीणों व युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। ग्राम पंचायत द्वारा मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि पहली बार ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में युवाओं में भारी उत्साह देखा गया है तथा इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में न्याय पंचायत स्तर पर मैराथन दौड़ के आयोजन के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा ने कहा कि ग्राम पंचायत जाल मल्ला द्वारा पहली बार मैराथन दौड़ के आयोजन से कालीमठ घाटी के युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रधान कोटमा आशा सती ने कहा कि ग्राम पंचायत जाल मल्ला से हमें भी पहली बार प्रेरणा मिली है। प्रधान चौमासी मुलायम सिंह तिन्दोरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र को नई पहचान मिलती है। प्रधान स्यासू राकेश रावत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणों की सहभागिता अनिवार्य है।

जीआईसी कोटमा के प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने कहा कि कालीमठ घाटी में पहली बार मैराथन दौड़ के आयोजन से युवाओं का रुझान खेलों के प्रति अधिक देखने को मिला है। हाई स्कूल जाल तल्ला के प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र डिमरी ने कहा कि मैराथन दौड़ में युवाओं जो उमंग देखने को मिली वह भविष्य के लिए शुभ संकेत है। क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर रावत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के अथक प्रयासों से पहली बार आयोजित मैराथन दौड़ का सफल सम्मापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान त्रिलोक सिंह रावत ने सभी युवाओं, अतिथियों व जनप्रतिनिधियो का आभार व्यक्त किया। मैराथन दौड़ में गौरव गैरोला त्रियुगीनारायण प्रथम, सुधाशु रावत जाल मल्ला द्वितीय तथा आलोक राणा चिलौण्ड तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर वन पंचायत सरपंच दिनेश सिंह रावत, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अमित राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी, अनिल भटट्, अमित नेगी, दिनेश बेहरवाण, सुन्दर लाल आर्य, दलीप रावत, दिनेश सत्कारी, अरविन्द पंवार, सुबोध रावत, नवीन पंवार, योगम्बर सिंह, राजेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, गौर सिंह, पूर्ण सिंह, मोहित, शिवसिंह, सूरज सिंह, मदन सिंह, सुरेन्द्र सिंह पंकज सिंह, शिवराज सिंह, दीपा देवी, रेखा देवी, अंजना देवी सहित दर्जनों प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शन सिंह नेगी को मिला वर्ष 2021 का टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार

असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शन सिंह नेगी को मिला वर्ष 2021 का टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दर्शन सिंह नेगी को वर्ष 2021 के टीचर ऑफ द ईयर राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षक दिवस के […]

You May Like